Faridabad/Alive News : हरियाणा स्वर्ण जयंती सूरजकुंड क्राफ्ट मेले के छठे दिन सोमवार को भी पर्यटकों की भारी भीड़ रही। इसी भीड़ के बीच बड़ी चौपाल और छोटी चौपाल पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहे। मिश्र के कलाकारों के तनूरा नृत्य ने मेले की सांस्कृतिक फिजा में नया रंग भर दिया। मेले में सुबह से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ। इसमें सबसे पहले पंजाबी गिद्धा के जरिए प्रस्तुती की शुरूआत की गई।
भंगड़ा की इस प्रस्तुती ने सभी दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया। इसके बाद प्रस्तुती के लिए पहुंचे थीम स्टेट झारखंड के कलाकार। इन कलाकारों ने झारखंड के पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुती दी। चौपाल के मंच से अगली प्रस्तुती के लिए पहुंचे राजस्थान के कलाकारों ने घोड़ी नृत्य और पारंपरिक वेशभूषा के साथ आए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में थीम स्टेट मिश्र के कलाकारों ने लगातार दो प्रस्तुती दी। इनमें सबसे पहली प्रस्तुती रही मिश्र के उपरी क्षेत्रों में लोकप्रिय अल असाया लोक नृत्य की और अकेले कलाकार द्वारा विभिन्न मुद्राओं में प्रस्तुत किए जाने वाले तनूरा नृत्य की।