December 26, 2024

Surajkund Mela : रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम रहा एनआईटी का बॉयज स्कूल

Faridabad/Alive News : हरियाणा स्वर्ण जयंती 31वें सूरजकुण्ड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कारों के अलावा तीन सात्वंना पुरस्कार भी दिए गए। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एनआईटी दो के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल बॉयज को दिया गया।

02 Feb. Photo-7

जबकि दूसरा पुरस्कार ओल्ड फरीरदाबाद के राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल व माडर्न बीपी पब्लिक स्कूल, सैक्टर-23 फरीदाबाद को दिया गया। इसी प्रकार तीसरा पुरस्कार फरीदाबाद के सैक्टर-29 के होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल को दिया गया।

सात्वंना पुरस्कारों में फरीदाबाद एनआईटी तीन के डीएवी स्कूल, भारती विद्या निकेतन और सेंट जोनस पब्लिक स्कूल सैक्टर-7 फरीदाबार को दिया गया।