February 25, 2025

Surajkund Mela : शिक्षा भारती स्कूल की छात्राओं ने बनाई सुन्दर रंगोली

Faridabad/Alive News : पाली-सोहना रोड़ स्थित शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सूरजकुण्ड मेले में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेते हुए उत्कृष्ट रंगोली बनाकर सबका मनमोह लिया। स्कूली छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ-साथ मेले का भ्रमण किया और मेला का भरपूर आनंद उठाया।

इस मौके पर बच्चों ने जहां चौपाल पर डांस का लुत्फ उठाया वहीं फुड कॉर्ट में लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया। वहीं ढोल की थाप पर बच्चों ने जमकर ठुमके लगाए। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सुशील गेरा ने बताया कि पहले भी स्कूल इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेता रहा है।

मेले में स्कूल की छात्राएं मेहंदी प्रतियोगिता तथा फोक डांस में भी अपना हुनर दिखाएंगी। गेरा ने आशा व्यक्त की कि स्कूल के बच्चे आने वाले दिनों में मेले में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।