March 4, 2025

सूरजकुंड मेले में 13 हट्स और 6 एटीएम की सुविधा, ये होगा थीम राज्य

Faridabad/Alive News: हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित होने वाले 38वें अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में इस बार ओडिशा को थीम राज्य के रूप में चुना गया है। यह मेला 7 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा जिसमें देश-विदेश के शिल्पकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है।

इस मेले में ओडिशा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें राज्य के पारंपरिक शिल्प, संगीत, नृत्य और व्यंजन शामिल होंगे। मेले में ओडिशा के अलावा देश के अन्य राज्यों और विदेशी देशों के शिल्पकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

पिछली बार जहां 3 ही एटीएम होते थे, लेकिन अबकी बार मेले परिसर में 6 एटीएम लगेंगे, जिनमें दी मोबाइल एटीएम होंगे. पर्यटन विभाग ने इसके लिए बैंकों से संपर्क कर लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव के समापन के बाद अब मेला परिसर में पर्यटन निगम ने मेले के आयोजन की तैयारी को शुरू कर दिया है।

यहाँ लगाए जाने वाली हट्स भी अपने खास अंदाज में नजर आएंगी कुल मिलाकर यहीं 13 हट्स बनाई गई है, इनमें पुरानी हट्स भी शामिल हैं. अबकी बार मेले में 7 देशों के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन बिम्सटेक को भी जोड़ा गया है. इस संगठन में बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार नेपाल, श्रीलंका और धाईलैंड शामिल हैं।

अब से पहले पार्टनर कंट्री के तौर पर एक ही देश को जोड़ा जाता था. लेकिन अबकी बार बिम्सटेक के 7 देश यहाँ अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे, इसके साथ एक राज्य की थीम स्टेट के रूप में भागीदारी की जाती थी हालाँकि अभी तक इसका चयन हो पाया है।