November 15, 2024

मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी किए जाने का मामला पंहुचा सुप्रीम कोर्ट

New Delhi/Alive News : दिल्ली के शकूरबस्ती इलाके में आठ महीने की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी किए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट इस गंभीर मामले की जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गई और आज दोपहर ही इस मामले पर 2 बजे सुनवाई करने का फरमान जारी कर दिया.

दरअसल, दिल दहला देने वाले यौन शोषण के इस मामले में वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के सामने केस को मेंशन किया था. उन्होंने याचिका दाखिल कर इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की थी. चीफ जस्टिस ने हामी भर दी और बुधवार की दोपहर 2 बजे सुनवाई का समय दे दिया.
ये था पूरा मामला

दिल्ली की शकूरबस्ती में बीते रविवार को आठ महीने की बच्ची के रेप किए जाने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने बच्ची के चचेरे भाई (28 साल) को गिरफ्तार किया था. बच्ची की मां जब रविवार रात काम से घर लौटीं, तब उन्हें इस घटना का पता चला था.

जख्मी हालत में बच्ची को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. बच्ची की सर्जरी भी की गई है. पीड़ित बच्ची के पिता मजदूरी करते हैं और मां घरों में साफ-सफाई का काम करती हैं.