Faridabad/Alive News : मजबूत राष्ट्र के निर्माण में युवाओ की ‘स्वदेश सोच’ सबसे कारगर साबित होगा, यह व्यक्तव्य डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज के ‘स्वदेशी सोच’ के कार्यक्रम में सभी को सम्बोधित करते हुए इंडियन आयल के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर कृष्ण सिंघल ने कहा |
इस कार्यक्रम की शरुआत मुख्या वक्ता सिंघल और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा ने दीप प्रज्वल्लित कर किया | इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओ को चीन निर्मित सामानो को छोड़ भारत निर्मित सामानो को उपयोग करने के लिए प्रेरित करना था |
डॉ. सतीश आहूजा ने कहा कि विश्व का सबसे युवा देश भारत है, राष्ट्र निर्माण में युवाओ का सबसे बड़ा योगदान हो सकता है | डॉ. आहूजा ने कहा कि भारत निर्मित सामानो का उपयोग कर आपने देश के अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर के भी अपने देश को शक्तिशाली बनाने में युवा अपना योगदान दे सकते है |
सिंघल ने युवाओ को आने वाले त्योहारों के मौके पर अपनी खरीदारी में स्वदेशी वस्तु ही खरीदने की अपील की | दिवाली के मौके पर करोड़ो रूपये की चीन निर्मित लाइटें, पटाखों आदि की खरीदारी से अपने को दूर रखे और राष्ट्र निर्माण में आपने सहयोग दे |
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कि आने वाले त्यौहार के मौके पर स्वदेशी खरीदारी ही करेंगे |
इस मौके पर डॉ सुनीति आहूजा, डॉ नरेदर दुग्गल, उर्वशी सपरा, अंजलि मनचंदा, प्रमोद कुमार, सरोज कुमार, मीनाक्षी हूडा, डॉ वनिता सपरा आदि मौजूद थे |