December 26, 2024

गांव और सोसाइटी स्तर पर होगी खाद की सप्लाई : उपायुक्त

Faridabad/Alive News : उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि जिले में रबी फसलों के अंर्तगत लगभग 1 लाख 7 हजार हैक्टर भूमि पर बिजाई होती है, जिसके लिए 40 हजार एमटी यूरिया खाद और 13 हजार एमटी डीएपी खाद कि आवश्यकता होती है। अब तक जिले को केवल 17 हजार 933 एमटी यूरीया व 9513 एमटी डीएपी खाद ही उपलब्ध हो पाया है, जबकि रबी मौसम में बोई जाने वाली फसलों की बिजाई लगभग समाप्ति पर है। अगले कुछ दिनो में यूरिया खाद का एक रैक टाटा कम्पनी और एक रैक इफको कम्पनी के लगने वाले हैं। इससे किसानो को पहले पानी पर दिए जाने वाले यूरीया खाद की सप्लाई में काफी सहूलियत होगी तथा खाद की सप्लाई गांव स्तर व सोसाइटी लेवल पर करवाई जाएगी, जिससे कृषको की यूरीया खाद उनके गांवो में ही उपलब्ध हो सके।

खाद की सुचारू सप्लाई व खाद की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देने के लिए विभागीय स्तर पर उपनिदेशक कृषि और उपमंडल कृषि अधिकारी पलवल द्वारा अनियमित्ता बरतने वाले 25 खाद लाईसेन्स होल्डरों के खाद लाईसेंस निलंबित किए गए हैं, जिनमें तीन थोक विक्रेता व 22 रिटेल खाद विक्रेता है तथा सभी खाद, बीज व किटनाशक लाईसेंस होल्डरो को चेतावनी भेजी गई है कि कृषक को सही क्वालिटी के खाद, बीज व किटनाशक की सप्लाई सुनिश्चित करे। अगर कोई विक्रेता खाद या अन्य इनपुट को बिक्री रेट से अधिक पर बिक्री करता है, तो उसके विरूद्ध खाद, बीज व किटनाशक के अधिनियम के हिसाब से सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा उसकी दुकान सील कर दी जाएगी। किसानो की साहूलियत के लिए विभाग ने उच्चाधिकारियों को बार-बार पत्राचार के माध्यम से खाद की शीघ्र आपूर्ति के लिए लिखा है। अगर किसी कृषक को इनपुट खरीदने में किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो वह पुराना कोर्ट परिसर में स्थित उपनिदेशक कार्यालय तथा उपमण्डल कृषि अधिकारी को अपनी शिकायत भेज सकता है। विभाग शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करेगा।