November 13, 2024

सुपर विलेज चैलेंज प्रतियोगिता की विदेशों में गूंज, अमेरिका विश्वविद्यालयों से आएंगी टीमें

सुपर सरपंचों का उपायुक्त आवास पर होगा लंच

Palwal/ Alive News: जिले में चल रही सुपर विलेज चैलेंज प्रतियोगिता की धमक अब अमेरिका तक सुनाई देने लगी है। अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध ओहियो और बरकेले यूनिवर्सिटी ने पलवल की इस अनूठी पहल में दिलचस्पी दिखाई है। जहां एक तरफ, ओहियो यूनिवर्सिटी ने जनवरी में अपना एक 20 सदस्यीय अध्ययन दल पलवल भेजने का फैसला किया है, वहीं बरकेले यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर इसका अध्ययन करने के लिए पलवल में आने वाले हैं। सभी सुपर सरपंचों से इस अध्ययन दल की लंच पर मुलाकात कराई जाएगी और विचार-विनिमय होग उपायुक्त मनीराम शर्मा ने बताया कि सुपर विलेज चैलेंज प्रतियोगिता के तहत जिले की समस्त 260 ग्राम पंचायतों में से भाग लेने वाली पंचायतों को अलग-अलग पैरामीटर्स पर अंक दिए जाएंगे। आगामी 05 जनवरी तक 100 अंक प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सुपर सरपंच घोषित किया जाएगा। अब तक करीब 100 पंचायतों ने अलग-अलग पैरामीटर्स पर घोषणा कर दी है। इनमें से कुछ गावों में घोषणाओं का निरीक्षण हो चुका है और कुछ का अभी बाकी है, प्रतियोगिता मे घोषित सुपर सरपंचों को उपायुक्त आवास पर आमंत्रित किया जाएगा, इसके लिए इन सरपंचो को सुपर सरपंच का खिताब अमेरिका से आई टीम देगी। साथ ही सचिवों को सुपर पंचायत सचिव खिताब दिया जाएगा और उनकी सर्विस बुक में इसकी एंट्री की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुपर विलेज (खंड और जिला स्तर पर टॉप 3) में डी-प्लान के तहत विकास कार्यों हेतु डेढ़ करोड़ रुपये की राशि अलग से रिजर्व की गई है। साथ ही एचआरडीएफ से सुपर विलेज चैलेंज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी गांवों में विकास कार्यों के एस्टीमेट तैयार कराकर जनहित के विकास कार्यों को बढावा दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पलवल जिला प्रशासन की यह पहल न केवल हरियाणा बल्कि पूरे भारतवर्ष में एक अनूठी और अभिनव पहल है जिसमें पंचायत के जागरूक सरपंचों ने स्वयं ही उनके क्षेत्राधिकार आने वाले काम जैसे स्कूल व आंगनवाड़ी के केंद्रों का सौन्दर्यकरण, पुरुष व महिला वाचनालयों की स्थापना, नवजात शिशुओं का टीकाकरण, कम्प्यूटर साधनों का युवाओं द्वारा उपयोग, सोख्ता गड्ढों का निर्माण, पोलीथिन से गांव की मुक्ति और युवाओं का रोजगार हेतु पंजीकरण आदि जैसे कामों का स्वत: स्फूर्त जिम्मा लिया है। ये कुछ मापदंड है जिनके लिए निश्चित अंक निर्धारित किए गए है। सरपंचों को ऑनलाइन वेब पोर्टल (www.supervillagepalwal.in) पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है निरीक्षण टीम द्वारा निरीक्षण उपरांत ऑनलाइन अंक दिए जाते है जिनको कोई भी देख सकता है। अगर किसी सरपंच द्वारा कोई अभिनव पहल की जाती है तो उसके लिए बोनस अंक दिए जा रहे है। प्रशासन केवल मार्गदर्शन और मोनीटरिंग का काम कर रहा है। गत दिनों हुई बैठक में सभी सरपंचों ने इस प्रतियोगिता को शानदार पहल बताया और अपने-अपने गांव के वातावरण को सुधारने के लिए मनसा-वाचा-कर्मणा मेहनत करने का वचन दिया है। फिलहाल औरंगाबाद पंचायत सबसे आगे चल रही है तथा दूसरे स्थान पर जनाचौली पंचायत है।