January 23, 2025

सोनीपत में सामूहिक नकल पर परीक्षा रद्द करने के बाद पर्यवेक्षक को किया रिलीव

Chandigarh/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में तीसरे दिन बुधवार को भी सोनीपत की परीक्षा केंद्र पर नकल का बोलबाला रहा। बुधवार को 12वीं के आईटी एंड आईटीईएस की परीक्षा में परीक्षा केंद्र रा उ मा वि महमूदपुर एक कमरे में परीक्षार्थी सामूहिक नकल करते पाए गए। इसके चलते इस परीक्षा केंद्र को भंग कर दिया गया है तथा बुधवार की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है।

कार्यरत प्राइवेट शक दीपक कुमार को ड्यूटी में लापरवाही के कारण कार्यभार से मुक्त किया है। नकल पर अंकुश लगाने के लिए गठित किए गए विभिन्न उड़न दस्तों द्वारा नकल के दो मामले दर्ज किए गए। बुधवार को 12वीं की आईटी एंड आटीईएस कि वह डी एल एड की परीक्षा में प्रदेश भर में नकल के 15 मामले दर्ज किए गए।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ बी पी यादव ने बताया कि उन्होंने स्वयं जिला रेवाड़ी में झज्जर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर नकल के तीन मामले दर्ज किए। संयुक्त सचिव डॉ पवन कुमार के उड़न दस्ते द्वारा भी जिला सोनीपत के गोहाना उपमंडल के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 10 मामले दर्ज किए गए।

बोर्ड अध्यक्ष ने सभी परीक्षार्थियों अध्यापकों अभिभावकों व ग्राम पंचायतों से अपील की है कि वह नकल रहित परीक्षा के संचालन में सहयोग करें। परीक्षार्थी अपना प्रश्न पत्र किसी भी सूरत में किसी से भी साझा ना करें, नहीं किसी को मोबाइल से फोटो खींचने दे। अगर किसी ने ऐसा करने की कोशिश की तो उसे प्रश्न पत्र पर क्यू- कोड़ की अपनाई गई तकनीक से अभिलंब दबोच लिया जाएगा और संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।