January 23, 2025

सुपर 100 लेवल वन की परीक्षा 7 फरवरी को होगी आयोजित, 14 फरवरी को जारी होगा परिणाम

Chandigarh/Alive News: हरियाणा शिक्षा विभाग की योजना बुनियाद का सुपर 100 के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो चुकी है। बुनियाद के लिए जिले से 2704 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। बुनियाद का सुपर 100 परीक्षा के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है।

विद्यार्थियों के पास बुनियाद परीक्षा पास कर आईटीआई वनीत की तैयारी करने का अवसर है। बुनियाद परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31 जनवरी तक चली। बुनियाद के तहत आठवीं कक्षा से हैं विद्यार्थी आईआईटी की तैयारी कर सकेंगे। इसमें लेवल वन की परीक्षा 7 फरवरी को होगी। जिसका परिणाम 14 फरवरी को जारी किया जाएगा।

वही लेवल 2 की परीक्षा 22 फरवरी को कराई जाएगी जिसका परिणाम 27 फरवरी को जारी किया जाएगा। level-3 में प्रेरक सेमिनार और मूल्यांकन होगा जो 1 मार्च से 15 अप्रैल तक चलेगा। 16 से 22 अप्रैल तक चयनित विद्यार्थी के दाखिले किए जाएंगे। कक्षा 24 अप्रैल से शुरू होंगी।