December 23, 2024

सनी लियोन ने किया ‘वन नाइट स्टैंड’ का पोस्टर लॉन्च

Alive News / दिल्ली 23 : सनी लियोन की अगली फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ का पोस्टर लॉन्य किया गया है। इसी पोस्टर के साथ ही लगता है कि फिल्म का कॉन्सेप्ट भी लॉन्च कर दिया गया है। सनी ने एक ट्वीट कर बताया कि यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।

7

इस फिल्म का निर्माण स्विस एंटरटेनमेंट कर रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका में सनी लियोन और तनुज विरानी दिखाई देंगे। फिल्म के पोस्टर में क्या लिखा है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का थीम क्या है।

8

फिल्म को पोस्टर रिलीज करने के साथ ही सनी लियोन ने यूट्यूब पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी अपलोड किया है और फिल्म के वीडियो चैनल को सबस्क्राइब करने की अपील की है। इस फिल्म का एक ट्विटर पेज भी बनाया गया है जिसे फॉलो करने के लिए सनी अपील कर रही हैं।