Faridabad/Alive News : मानव संस्कार स्कूल में पुन: “समर कैंप “ का आयोजन किया जा रहा है I जिसमे सभी बच्चो को खेल – खेल में बहुत कुछ सीखने का मौका मिल रहा है I विद्यालय के ही नही बाहरी बच्चे भी इसमें खुलकर हिस्सा ले रहे है I
जहाँ योगा, जुम्बा व डांस के माध्यम से स्वस्थ रहने की कला सिखाई जा रही है , वही कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट व इनडोर गेम्स का भी बच्चे लुफ्त उठा रहे है I विद्यालय में कैंप के जरिए बच्चो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किक – बाक्सिंग व सेल्फ – डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी जा रही है I
बच्चो के मनोरंजन के लिए ज्ञानवर्धक मूवीज का भी प्रबंध है जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे खेल – खेल में बहुत कुछ सीख सके और छुटियो का आनंद ले सके|
विद्यालय के इंचार्ज मनीष शर्मा व प्रीती शर्मा ने समस्त अध्यापक / अध्यापिकाओ की सराहना की कि वे इसी तरह पूरी लगन से बच्चो की प्रतिभा को निखारने का प्रयास करते रहे और उन्हें आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करे I