Faridabad/ Alive News: मानव संस्कार पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप का समापन शनिवार को हुआ। इस समारोह में बच्चों ने नाट्य, नृत्य तथा आत्मरक्षा का शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन योगेश शर्मा ने बच्चों के कौशल तथा अध्यापिकाओं के योगदान को सराहते हुए सबका उत्साह बढ़ाया।
योगेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के कैम्पों में बच्चों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए कि ताकि बच्चों की शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। उन्होंने अभिभावकों की सराहना करते हुए कहा कि आज का अभिभावक जागरूक है जिन्होंने बच्चों को समर कैंप में भेजने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि मानव संस्कार पब्लिक स्कूल का प्रयास की हमारे स्कूल में पढऩे वाला हर बच्चा शारारिक और मानसिक रूप से विकसित हो।
अगर आज का बचपन शारारिक और मानसिक रूप से विकसित होगा तभी एक अच्छा इंजीनियर, डाक्टर, वकील, नेता, समाज सुधारक बन सकता है। योगेश शर्मा ने कहा कि आज के बच्चों के हाथ में ही भारत का भविष्य है।