December 25, 2024

NEET में एफएमएस के छात्र दीपांश जोशी की शानदार सफलता

Faridabad/Alive News : सैक्टर 31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के बाहरवीं कक्षा के छात्र दीपांश जोशी ने एनईईटी-2017 की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की। दीपांश ने 97ण्54 प्रतिशत के साथ उत्तराखंड राज्य में 894वाँ स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर स्कूल के डायेरक्टर उमंग मलिक और प्रधानाचार्या शशी बाला ने उसकी सराहनीय सफलता के लिए बधाई देते हुए, उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। दीपांश के माता-पिता ने स्कूल के सभी अधिकारियों और शिक्षकों का धन्यवाद किया कि उन्होने अपने मार्गदर्शन और निरंतर प्रोत्साहन कि मदद से दीपांश को इस परीक्षा में सफलता दिलवाई।

इस अफसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या शशीबाला ने कहाकि छात्र अपनी ईमानदारी, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं और इसलिए छात्रों को अपने लक्ष्य की तरफ उत्साह और सकरात्मक सोच के साथ बढ़ते रहना चाहिए।