September 20, 2024

सूबेदार नवल सिंह नर्वत हुए पंचतत्व में विलीन

Faridabad/Alive News:दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट एवं प्रसिद्ध समाजसेवक पत्रकार रामरतन नर्वत के दादा सूबेदार नवलसिंह नर्वत 6 सितंबर , 2024 को पंचतत्व में विलीन हो गए। वह 100 वर्ष के थे। सूबेदार नवल सिंह नर्वत का जन्म 1 जनवरी 1925 को हरियाणा के फरीदाबाद जिले के खेड़ी कलां गांव में हुआ था। 1944 ईसवी में पलवल से उन्होंने दसवी पास की। सन 1947 में वह भारतीय सेना में भर्ती हो गए थे। भारतीय सेना में 26 वर्ष सेवा करने के पश्चात् 1973 ईसवी में वह सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। सेना से सेवानिवृत्त होने के पश्चात् वह समाज सेवा में जुटे रहे तथा गाँव खेड़ी कलां सरकारी हाई स्कूल की कमेटी में ख़ज़ांची रहते हुए स्कूल की इमारत बनवाने में उनका अहम योगदान रहा। सूबेदार साहब की स्मृति में ब्रह्मभोज का आयोजन 16 सितंबर, 2024 को खेड़ी कला में किया जाएगा।