Faridabad/Alive News : हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अतुल कुमार द्विवेदी ने जिले में करवाए जाने वाले पंचायती राज संस्थाओं के सम्बन्धित पंच पदों के उप चुनाव का कार्यक्रम तय कर दिया है।
उपायुक्त की ओर से जारी किए गए इस कार्यक्रम के अनुसार जिला की ग्राम पंचायत नेकपुर, बदरौला, लहंडौली, अरूआ, रायपुर कलां, दयालपुर, सिरोही, अल्लीपुर शिकारगाह व फतेहपुर तगा में एक-एक सम्बन्धित वार्ड में रिक्त पंच पद का उप चुनाव होना है। सभी सम्बन्धित गांवों के सरकारी स्कूलों में ही बनाये गए केन्द्रों में नामांकन, उनकी जांच, मतदान तथा मतगणना का कार्यक्रम तय किया गया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 18 से 24 जनवरी 2018 के बीच नामांकन-पत्र प्राप्त किये जायेंगे। 25 जनवरी को नामांकन-पत्रों की जांच की जायेगी। आगामी 27 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकेंगे और इसी दिन उन्हें चुनाव चिन्ह अलाट कर दिए जायेंगे। इसके उपरान्त सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए मतदान 4 फरवरी 2018 को सुबह 08ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक सम्पन्न करवाया जायेगा। मतों की गिनती भी मतदान के तुरन्त बाद करवाने के फलस्वरूप परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे।