Faridabad/Alive News: अमृता अस्पताल में अमृता पाठशाला में पढ़ने वाले श्रमिक परिवार के बच्चों को सम्बोधित करते हुए अम्मा के परम शिष्य मोक्षमृता चैतन्य ने बच्चों को सफलता के 10 नियमों के पालन करने की प्रेरणा दी।
उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को पूरी मेहनत से पढ़ाई करने के साथ माता पिता की सेवा करना, देश से प्रेम करना, निर्बलो की सेवा करना, प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण, धर्म व संस्कृति पर विश्वास, बुरा नहीं बोलना, बुरा नहीं सुनना, बुरा नहीं देखना व बुरा नहीं करना वे सूत्र हैं, जो आप सभी को सफलता के शिखर तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विगत 22 वर्षों में उन्होंने देश के हर भाग में अम्मा की अनुकम्पा व प्रेरणा से सेवा कार्य किये हैं। यह सेवा हमें आनंद की अनुभूति देती है व इससे हम दूसरों का भला कर सकते हैं।