October 2, 2024

स्कूलों में विद्यार्थी कम समय व शुद्धता के साथ करेंगे पढ़ाई, गुरुजी को भी देनी होगी परीक्षा

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के स्कूलों में एक बार फिर दो एकम दो, दो दूनी चार के पहाड़े गूंजेंगे। इसके साथ ही स्कूलों में गिनती, उल्टी गिनती, वर्ग आदि की प्रतियोगिताएं भी होंगी। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर सूचित कर दिया है।

इसके लिए पहले स्कूलों में 15 अक्टूबर तक सभी तैयारियां पूरी करवाई जाएगी और उसके बाद बाद खंड, जिला और प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद दो से 14 नवंबर तक कलस्टर स्तर, 22 से 30 नवंबर तक खंड स्तर, एक से 15 दिसंबर तक जिला स्तर और 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रदेश में 1415 कलस्टर पर दो हजार प्रति कलस्टर, 119 खंडों में 10 हजार रुपये प्रति खंड और 22 जिला में 30 हजार प्रति जिला पुरस्कार राशि दी जाएगी।

कम समय व शुद्धता के साथ होगी पढ़ाई
स्कूलों में पहली कक्षा में 1 से 100 तक सीधी गिनती में कम से कम समय व शुद्धता के साथ 90 सेकेंड, 100 से एक तक उल्टी गिनती 120 सेकेंड, दो से पांच तक पहाड़े 300 सेकेंड का समय दिया है। कक्षा दूसरी में 1 से 100 तक सीधी गिनती में 60 सेकेंड, 100 से एक तक उल्टी गिनती में 75 सेकेंड और एक से 10 तक पहाड़े में 400 सेकेंड का समय दिया है।

कक्षा तीसरी में 100 से एक तक उल्टी गिनती 75 सेकेंड, छह से 20 तक पहाड़े में 600 सेकेंड, दो से 10 तक के वर्ग में 60 सेकेंड का समय तय किया है। कक्षा चौथी में 11 से 30 तक पहाड़े में 800 सेकेंड, दो से 20 तक के वर्ग में 120 सेकेंड, एक से 100 तक सम व विषम संख्याएं 75 सेकेंड, 1/2, 1/4 क के पहाड़ा में 120 सेकेंड का समय दिया। इसी प्रकार पांचवीं कक्षा में 11 से 40 तक पहाड़े के लिए 1000 सेकेंड, दो से 30 तक वर्ग के लिए 180 सेकेंड, एक से 100 तक सम व विषय संख्याएं के लिए 150 सेकेंड और 1/4, 1/2 के पहाड़े के लिए 100 सेकेंड का समय तय किया है।

विद्यार्थियों के साथ गुरुजी की होगी परीक्षा
इसमें विद्यार्थियों के साथ ही उनके गुरुजी को भी परीक्षा देनी होगी। अध्यापकों के लिए 11 से 40 तक पहाड़े के लिए 900 सेकेंड, दो से 40 तक के वर्ग के 240 सेकेंड, एक से 100 तक सम व विषम संख्याएं के लिए 120 सेकेंड और 1/4, 1/2, 1-1/2, 1-1/4 के पहाड़े के लिए 240 सेकेंड का समय तय किया है।