November 24, 2024

स्टूडेंट्स साल भर में दो बार ले सकेंगे एडमिशन, पढ़िए खबर

Education/Alive News: 12वीं पास करके कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। अब ऐसे बच्चों को पूरे एक साल का इंतजार नहीं करना पडे़गा जो नए एकेडमिक सेशन में एडमिशन नहीं ले पाते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स को रेग्यूलर मोड में साल में दो बार छात्रों को प्रवेश देने की मंजूरी दे दी है। यह योजना एकेडमिक सेशन 2024-25 से लागू कर दिया जाएगा। यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार के मुताबिक यह फैसला 5 मई को आयोजित यूजीसी की बैठक में लिया गया था।

वर्तमान में भारत में सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स एकेडमिक सेशन का पालन करते हैं, जो जुलाई-अगस्त में शुरू होकर मई-जून में कंप्लीट होता है। विश्वविद्यालय और कॉलेज हर साल जुलाई-अगस्त में छात्रों को नियमिट मोड में एडमिशन देते हैं।

अब यूजीसी की मंजूरी के बाद भारत के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों में भी साल में दो बार एडमिशन लिया जा सकेगा।

बच्चों का साल नहीं होगा खराब-
जगदीश कुमार ने कहा कि भारतीय विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को अब विदेशी विश्वविद्यालयों की तर्ज पर साल में दो बार प्रवेश देने की अनुमति दी जाएगी, क्योंकि यूजीसी ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 से ही दो एडमिशन सेशन जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी होंगे।