January 23, 2025

छात्रों ने किया जिला परिषद के चेयरमैन का स्वागत

Alive News/ Faridabad,16 March:- नेहरू कालेज के छात्रों तथा छात्र नेता कुंवर योगेश भाटी ने आज नवनियुक्त जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी का फूल माला से स्वागत किया। इस मौके पर योगेश भाटी ने चौधरी को आश्वासन दिलाया कि छात्र संघ हमेशा उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे, और छात्र हित के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

इस अवसर पर नवनियुक्त जिला-परिषद् चेयरमैन विनोद चौधरी ने कहा कि छात्रों को जहां भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं उनके साथ खड़ा मिलंगा। इस मौके पर अनूप चौधरी, दीपक पंडित, राहूल भाटी, शुभम मल्होत्रा, अरविंद भाटी व अरूण भाटी विशेष तौर पर मौजूद थे।