December 25, 2024

डीएवी स्कूल में छात्रों ने ली कोविड वैक्सीन की पहली डोज

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर में बच्चों ने कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज ली। इस शिविर में का शुभारंभ मूलचंद शर्मा ने किया।

दरअसल, प्रदेश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए स्कूलों में ही टीकाकरण शिविर लगाने के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग से आई टीम ने बच्चों का टीकाकरण किया गया।

डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल नमिता शर्मा ने कहा कि महामारी के इस दौर में कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। इसके सहारे कोरोना से जंग जीती जा सकती है। इसलिए आज डीएवी पब्लिक स्कूल में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है और साथ ही स्कूल की तरफ से स्वास्थ्य विभाग की टीम को सारी सुविधा दी गई है।