Faridabad/Alive News : हर बार की तरह इस बार भी स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हरियाणा राज्य खेल परिसर में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में प्रदर्शित की जाने वाली परेड में जिला के सभी योग्य मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली छात्रों की एक टुकड़ी प्रजातंत्र के प्रहरी के रूप में भी शामिल होगी।
उपायुक्त चन्द्रशेखर ने बताया कि इस समारोह में हरियाणा पुलिस पुरूष एवं महिला, हरियाणा गृह रक्षी दल, एनसीसी आर्मी व नेवल की सीनियर व जूनियर टुकडिय़ां, स्काउट्स तथा गल्र्ज गाइड कम्पनी की टुकड़ी के अलावा उक्त टुकड़ी को मिलाकर कुल लगभग एक दर्जन टुकडिय़ां तैयार की जायेंगी।
प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी में नेतृत्वकर्ता सहित 12वीं कक्षा के कुल 37 छात्र भाग लेंगे। इस टुकड़ी के प्रदर्शन का उद्देश्य जिला के सभी योग्य मतदाताओं को अपना मत बनवाकर मतदान के समय अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने से है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में टुकड़ी की भली-भांति तैयारी करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।