January 22, 2025

मानव संस्कार स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्ट्स डे में विद्यार्थियों ने दिखाया दम

मानव संस्कार स्कूल के प्रांगण दो दिवसीय स्पोर्ट्स डे मनाया गया।

Faridabad/Alive News: धीरज नगर पल्ला स्थित मानव संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रांगण दो दिवसीय स्पोर्ट्स डे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन योगेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का समापन वीरवार बाल दिवस को विजेता विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर किया गया।

खेल प्रतियोगिता में पहले दिन कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियों ने फ्रॉग रेस, बनाना रेस, बिस्किट रेस की प्रस्तुति दी। दूसरे दिन छठी से बारहवीं के विद्यार्थियों ने खोखो, बॉलीबॉल, क्रिकेट, रेस के साथ विभिन्न खेलों में अपना दम दिखाया। विद्यार्थियों की प्रतिभा को अतिथियों ने खूब सराहा। अंतिम दिन खेल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

स्कूल की प्रिंसिपल कौमुदी शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलना भी बहुत जरूरी है। खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है, हमारा मानसिक तनाव कम होता है और हम सामूहिक जीवन का आनंद ले सकते हैं।

स्कूल के चेयरमैन योगेश शर्मा ने बताया कि स्कूल समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता आ रहा है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का शारिरिक विकास होता है और साथ साथ उनकी खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है।

इस तरह की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाता है।