January 22, 2025

मैथ्स फेस्ट में छात्रों ने दिया अपनी बुद्धि का परिचय

Faridabad/Alive News : सेक्टर-21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा तीसरी से लेकर पाँचवीं तक के छात्रों के लिए मैथ्स फेस्ट का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में तार्किक क्षमता को विकसित करना है। इस प्रतियोगिता में छात्रों को पाँच टीमों में विभाजित किया गया। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य थे। पाँच राउंड मे अलग अलग तरीकों से छात्रों की बुद्धि एवं प्रखरता का आंकलन किया गया।

इनमें एमसीक्यूए लौजिकल पज़ल, माई विश-माई स्कोर, ब्रेन स्ट्रोमिंगए और रैपिड फायर का आयोजन किया गया। इन सभी राउंडस में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व अपनी बुद्धि एवं प्रखरता का परिचय दिया। सभी बच्चों ने गणित के कठिन सवालों का जबाव भी सरलता से दिए। आज की इस प्रतियोगिता से यह सिद्ध हो गया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों में
कौशल का विकास होता है।

इस स्पर्धा में पाईथागोरस टीम को विजेता घोषित किया गया। विजेता टीम के छात्रों के नाम अथर्व यादव, एरीशान पांडे, माधव तंवर हैं। रामानुज टीम को रनरअप घोषित किया गया। इस टीम के छात्रों में मायरा सिंह, भवनीत
कौर, संस्कार चंदीला शामिल रहे।

इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहानए एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव एवं प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा ने कार्यक्रम का अवलोकन किया व सभी बच्चों की प्रस्तुति की सरहाना की।