January 18, 2025

एस.डी.स्कूल में जमकर दौड़े छात्र और लगाए ठुमके

Palwal/Alive News : बाता स्थित एस.डी.पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने भाषण और कविताओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लिया।

बच्चों के प्रतिभाओं को निभाने के लिए मिडिल स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। इसमें 5 से 11 वर्ष तक के बच्चों ने बड़े उत्साह और लगन के साथ भाग लिया। खेल प्रतियोगिताओं में बिस्किट रेस, बैलून रेस, फुटबॉल, फ्रॉग रेस, थ्री लैग रेस, लेमन रेस और रस्सा-कसी रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

अंत में सभी विजेताओं बच्चों को प्रधानाचार्य भारती ने पुरस्कार व मैडम देकर उनका उत्साह बढ़ाया और सम्मानित किया सभी बच्चों को केला व लड्डू देकर प्रतियोगिता का समाप्र हुआ।