Faridabad/Alive News: सेक्टर-55 स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नेताजी सुभाष बोस जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सतेन्द्र सोरौत ने नेताजी सुभाष बोस के द्वारा देश को आजाद कराने के लिए किए गए अद्वितीय, साहसिक, अनथक और अनोखे प्रयासों के माध्यम से दिए गए योगदान को रेखांकित किया।
प्रशिक्षण शिविर के नोडल अधिकारी विजेंद्र सिंह तथा बृजेश शर्मा ने बताया की सी.आर.सी. 55 के अंतर्गत 14 सरकारी विद्यालयों के लगभग 120 प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्राध्यापक, अध्यापक इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा, विद्यालय प्रबंध समिति, छात्रों की सड़क सुरक्षा, सुरक्षित विद्यालय भवन, छात्र छात्राओं के साथ यौनाचार के विरुद्ध पोक्सो एक्ट, कोविड से बचाव के उपाय, विद्यार्थियों में नशे से बचाव आदि विषयों पर विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जा रही है।