January 24, 2025

छात्रों ने वर्ल्ड लार्जेस्ट क्लाइमेट क्लॉक असेंबली एंड डिस्प्ले इवेंट प्रतियोगिता में लिया भाग

Faridabad/Alive News: सेक्टर 21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुए वर्ल्ड लार्जेस्ट क्लाइमेट असेंबली एंड डिस्प्ले इवेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में का आयोजन एनर्जी स्वराज फाउंडेशन नीति आयोग व अटल इनोवेशन मिशन की ओर से किया गया।

देश भर के छात्रों ने इसमें फिजिकली और वर्चुली भाग लिया। जीवा स्कूल के छात्रों ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया। और अध्यापक मनीष कुमार इंचार्ज इस आयोजन में भाग लिया और इस कार्यक्रम का हिस्सा बने आईटी के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी ने मुख्य कार्यकर्ता के रूप में रहे। सोलंकी को भारत का 16 मैन भी कहा जाता है सोलंकी एक विषय पर कार्य कर रहे हैं उनका उद्देश्य पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाना है इसके लिए वे एनर्जी सिस्टम पर कार्य कर रहे हैं।

चेतन सिंह सोलंकी 11 साल बस में रह रहे हैं और ऊर्जा से चलती है और वह देश के विभिन्न राज्यों में यात्रा कर चुके हैं उनका उद्देश्य ऊर्जा की बचत के साथ-साथ पर्यावरण का संरक्षण करना भी है उनके इस कार्य के चर्चा विश्व भर में है उनकी बस का नाम एनर्जी स्वराज यात्रा है।

इस इवेंट में बच्चों को क्लॉक के कुछ पार्ट्स दिए गए और बच्चों ने यहां अपने कुशलता का प्रयोग करते हुए कार्य को पूरा करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए इस आधार पर बच्चों ने क्लॉक को असेंबल किया जीवा स्कूल के छात्रों ने उत्साह बस क्लॉक को सबसे पहले असेंबल किया स्कूलों की विशेषता थी कि यह चेतावनी देती है कि पृथ्वी ग्लोबल वार्मिंग के कितने निकट है इसके अलावा उन्होंने यह भी जनरेट ऊर्जा का प्रयोग एक तिहाई किया जाए।

ऊर्जा के मौजूदा उत्पादन को एक तिहाई प्रयोग में लाया जाए इसमें एक समय में एक साथ असेंबल और डिस्प्ले किए गए। विद्यालय की उपाध्यक्षा चंद्र लता चौहान प्रधानाचार्य अर्पणा शर्मा ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।