Faridabad/Alive News: पल्ला स्थित तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने गार्बेज फ्री फ़रीदाबाद अभियान में हिस्सा लिया। एनएसएस के विद्यार्थियों ने श्रमदान कर शहर को कचरामुक्त बनाने में योगदान दिया। स्कूल के विद्यार्थियों ने आस-पास के क्षेत्र को साफ कर लोगों को जागरूक भी किया।
दरअसल, शहर में मेगा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। निगमायुक्त की अपील के बाद जिलेवासी इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए आज तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल के एनएसएस के विद्यार्थियों ने भी गार्बेज फ्री फ़रीदाबाद अभियान में हिस्सा लिया और श्रमदान किया।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर कमल सिंह तंवर ने सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और अपने आस पास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रिंसिपल रंजना सोबती ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने आस पास के क्षेत्र को साफ रखना चाहिए। गंदगी से अनेकों बीमारियां फैलती है। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक और विद्यार्थी मौजूद रहें।