Chandigarh/Alive News: हरियाणा के सोनीपत में स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल, राई में शिक्षा ग्रहण करने वाले करीब 35 विद्यार्थी चिकनपॉक्स की चपेट में आ गए हैं। विद्यार्थियों के लगातार बीमार होने के बाद स्कूल प्रबंधन जागा और अन्य विद्यार्थियों को इस बीमारी से बचाने के लिए चौथी से आठवीं कक्षा तक 10 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। इसमें 7वीं व 8वीं कक्षा का अवकाश पहले घोषित किया गया था। जबकि चौथी से छठी कक्षा का अवकाश पांच दिसंबर को घोषत किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-44 पर बीसवां मील स्थित प्रदेश के एकमात्र खेलकूद स्कूल में प्रदेश सहित अन्य स्थानों से 950 विद्यार्थी खेल अभ्यास के साथ ही शिक्षा ग्रहण करते हैं। स्कूल में चौथी से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई होती है। स्कूल में प्रत्येक कक्षा में 100 विद्यार्थी हैं। इसमें 50 छात्राएं व 50 छात्र शामिल हैं।
स्कूल के विद्यार्थियों में चिकन पॉक्स की बीमारी फैलने से स्वास्थ्य विभाग सख्त हैं। काफी दिनों से स्कूल में कोई न कोई बच्चा बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहा था। स्कूल के चौथी से आठवीं कक्षा तक के करीब 35 बच्चे अब तक बीमार हो चुके हैं।
स्कूल में नहीं है कोई चिकित्सक
खेलकूद राई में पहले दो चिकित्सक तैनात थे, इनमें एक महिला चिकित्सक थी। दोनों चिकित्सकों का तबादला होने के बाद अब यहां कोई भी चिकित्सक नहीं है। हालांकि, खेल विभाग की मांग पर स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी बढ़खालसा से एक महिला चिकित्सक की यहां अस्थायी ड्यूटी लगाई है। वह नियमित अंतराल पर आकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करती है। लेकिन रात के समय स्कूल में कोई चिकित्सक नहीं रहता।