Faridabad/Alive News : मानव संस्कार पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के शुभअवसर पर मां सरस्वती की पूजन कर इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल प्रागंण को पीले फूलों से सजाया गया था। वहीं स्कूल के सभी नन्हे छात्र और अध्यापक आज के दिन पीले रंग के वस्त्रों में नजर आए। इस मौके पर स्कूल के वरिष्ठ अध्यापकगणों ने ‘मां शारदे’ से विद्यार्थियों के सुंदर भविष्य की कामना की और छात्रों के बौद्धिक विकास की प्रार्थना भी मांगी।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा सरस्वती मंत्र ‘ॐ श्री हीं सरस्वत्यै नम:’ का ग्यारह बार जाप किया गया। वहीं मां शारदे की प्रतिमा का विधिवत पूजन किया गया तथा आरती के बाद समस्त अध्यापकगणों व छात्रों को भोग का प्रसाद वितरित किया गया।
इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर योगेश शर्मा ने कहा कि मां शारदे विद्या की देवी है बच्चों को आज के दिन इनकी पूजा अर्चना कर अपने बौद्धिक विकास का वरदान मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह से कार्यक्रमों से छात्रों को अपनी संस्कृति का पता लगता है इसलिए सभी त्यौहारों को दिल से मनाना चाहिए।