Faridabad/Alive News: सेक्टर 30 स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अनोखे ढंग से अर्थ डे मनाया। अप्रैल को पूरे विश्व में अर्थ डे मनाया जाता है। विश्व में अलग-अलग ढंग से अर्थ डे के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं वही जीवा पब्लिक स्कूल में छात्रों ने अनोखे अंदाज में अर्थ 20 सप्ताह मनाया। विद्यालय के प्रांगण में छात्रों ने सप्ताह भर अलग-अलग तरह के क्रियाकलाप किए। छात्रों ने वेस्ट मटेरियल से सुंदर उपयोगी चीजें तैयार की। विद्यालय परिसर में लगे विभिन्न पेड़ पौधों के विषय में जानकारी प्राप्त की छात्रों ने रैली निकालकर पर्यावरण के प्रति सबको जागरूक किया।
विद्यालय परिसर में विभिन्न औषधीय गुणों से युक्त पौधे लगाए। वृक्षों की अनिवार्यता को देखते हुए पोस्टर भी बनाए गए इसके अलावा प्रार्थना सभा के दौरान भी विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में छात्रों ने स्वरचित कविता प्रस्तुत की और अपने लक्ष्य भी बताएं। किंडर गार्डन के छात्रों ने भी अपने ढंग से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया उन्होंने अपनी कक्षा के बाहर लगे ग्रीन बोर्ड पर पृथ्वी को बचाने का संदेश देते हुए अनेक चित्र एवं उसके संरक्षण के उपायों को प्रदूषित किया छात्रों ने विद्यालय में लगे पेड़ों को गले लगाया।
छात्रों ने बताया कि वृक्ष हमारे सच्चे मित्र हैं इसके अलावा और बच्चे अपने जन्मदिन पर एक एक पेड़ लाते हैं और विद्यालय के प्रांगण में लगाते हैं उनकी देखभाल विद्यालय की नेचुरलिस्ट टीम के द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषि पाल चौहान उपाध्यक्ष चंद्र लता चौहान ने छात्रों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की प्रधानाचार्य अर्पणा शर्मा ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें धरती माता की रक्षा करनी चाहिए।