Faridabad/Alive News: सेक्टर बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए विशेष शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया है। छात्रों को राष्ट्रपति भवन में आयोजित फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप की ओर से आयोजित साइंस की प्रदर्शनी का भ्रमण कराया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मे के कर कमलों द्वारा किया गया राष्ट्रपति देश के भविष्य के लिए बहुत सजग है और आने वाली पीढ़ी को भी अधिक से अधिक तकनीकी शिक्षा एवं नवीन शिक्षा पद्धति से अवगत करवाना चाहती हैं। इसलिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
विभिन्न स्कूल छात्रों को इस प्रदर्शन में आमंत्रित किया गया। इस आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से स्कूली छात्रों ने भाग लिया। जीवा पब्लिक स्कूल में भी छात्रों के संगीत विकास की ओर से विशेष ध्यान दिया जाता है इसलिए इस प्रदर्शनी में विद्यालय के अधिकतर छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस पर छात्रों ने नवीन एवं परिवर्तन आत्मक प्रोजेक्ट देखें छात्रों ने नवीन विचारों को भी जाना वहां पर दिखाए गए। प्रोजेक्ट के माध्यम से भी बहुत अच्छा ज्ञान प्राप्त किया।
छात्रों का भ्रमण अत्यंत बन रहा कि आने वाले समय में इस प्रकार के नवीन तकनीक को जानना सभी के लिए बहुत उपयोगी है। यह भारत सरकार की साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के साथ मिलकर कार्य करती है। यह आप लोगों की कृपा से सम्मानित देती है। लोगों और विद्यार्थियों को इस तरह के आयोजन देखने के अवसर मिले।