Faridabad/Alive News: सैक्टर- 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सूरजकुंड मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मेले में विद्यालय के छात्रों ने हरियाणा राज्य के लोकनृत्य को प्रस्तुत किया एवं नृत्य में हरियाणा की बेटियों की गौरव गान को लोकनृत्य के माध्यम से दर्शाया।
जीवा स्कूल की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक लोकनृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति के साथ साथ जीवा स्कूल के सिद्धांतों को भी दर्शाया गया। इस प्रस्तुति में दिखाया गया कि हरियाणा की बेटियों ने न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रत्येक क्षेत्र में अपनी शानदार प्रदर्शन के साथ साथ ज़िले एवं देश का नाम रौशन किया है।
इसके अलावा जीवा स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा आरती चंदीला को पुरूस्कृत किया गया। आरती चंदीला ने राष्ट्रीय एवं अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों बार कराटे के लिए जिले एवं विद्यालय का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया। इस कार्यक्रम में जीवा स्कूल की ओर से एक और कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें स्कूल के बैंड ग्रुप ने वैस्टर्न सॉन्ग प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान ने सभी छात्रों एवं विद्यालय के संगीत के अध्यापकों की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। विद्यालय की एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव व प्रधानाचार्या अपर्णाशर्मा ने भी सभी की प्रशंसा की।