January 23, 2025

राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने पहली बार दी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा, अच्छे हुए एग्जाम

Faridabad/Alive News: राजकीय सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं 12वीं के विद्यार्थी पहली बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दे रहे है। एनआईटी-3 के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने अब तक केवल दो-तीन बोर्ड एग्जाम दिया हैं। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम अब तक आसान रहा है और अच्छे अंक आने की उम्मीद है।

10वीं के ऐसे हैं विषयवार एग्जाम
10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का 16 फरवरी को रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, टूरिजम, एग्रीकल्चर, बैंकिंग एंड इन्श्योरेंस का एग्जाम रहा, 17 फरवरी को म्यूजिक, अकाउंटेंसी का एग्जाम था, 20 फरवरी को लैंग्वेज, 27 फरवरी को इंग्लिश का एग्जाम था जो आसान रहा और 4 मार्च को साइंस का एग्जाम बाकी है।

12वीं के ऐसे हैं विषयवार एग्जाम
12वीं के विद्यार्थी 16 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, 17 फरवरी को बैंकिंग, 20 फरवरी को हिंदी, 21 फरवरी को डाटा साइंस, 22 फरवरी को एआई, 24 फरवरी को इंग्लिश, 25 फरवरी को मार्केटिंग, 27 फरवरी एग्रीकल्चर का एग्जाम देने के बाद 28 फरवरी को कैमिस्ट्री का एग्जाम देंगे।

क्या कहना है विद्यार्थियों का

हम पहली बार सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए हैं। ये अनुभव हमारा काफी अच्छा रहा है। बोर्ड एग्जाम शुरू होने से पहले एग्जाम पैटर्न को लेकर थोड़ी घबराहट थी। लेकिन एग्जाम देने के बाद सारी समस्याएं दूर हो चुकी है और डर भी समाप्त हो गया है।
-नंदनी गुप्ता, छात्रा।

हम अभी तक केवल हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे और वो ही पैटर्न अच्छे से पता था हमें सीबीएसई के एग्जाम पैटर्न को लेकर असमंजस की स्थिति थी इसको लेकर हमने एक्स्ट्रा क्लास और ऑनलाइन क्लास के माध्यम से एग्जाम की तैयारी की और एग्जाम काफी अच्छे जा रहे हैं। अब कोई परेशानी नहीं है।
-चारु सैनी, छात्रा।

क्या कहना है प्रिंसिपल का
एनआईटी तीन मॉडल संस्कृति स्कूल के विद्यार्थी पहली बार बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। बच्चों का एग्जाम सेंटर गांव भाखरी के जीबीएल कॉन्वेंट स्कूल में पड़ा है। स्कूल में स्टाफ की कमी होने के बाद भी बच्चों की एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उनकी परीक्षा की पूरी तैयारी करवाई गई है और ज्यादा से ज्यादा बच्चों के टेस्ट लिए गए, ताकि बच्चे अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर सकें। बच्चों का सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का यह पहला अनुभव है और अभी तक बच्चों के सभी एग्जाम अच्छे गए हैं बच्चे काफी खुश हैं।
-परेश गुप्ता, प्रिंसिपल-राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल,एनआईटी-3।