November 18, 2024

जी.बी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, परिणाम रहा शत- प्रतिशत

Faridabad/Alive News : तिलपत स्थित जी.बी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने सत्र 2020- 21में मई माह में सीबीएसई द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। जिसमे कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। उसी प्रकार 10वीं के छात्रों ने भी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के चेयरमैन पंडित शिव कुमार पाराशर तथा प्रिंसिपल रंजीत भारती ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों के माता-पिता तथा विद्यार्थियों को ढेर सारी बधाइयां दी है और भविष्य में लगातार सफलता प्राप्त करने की कामना की।

12वीं कक्षा में 33 विद्यार्थियों ने हासिल किए 97 प्रतिशत अंक

12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जी.बी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के कुल 33 विद्यार्थियों का विषयानुसार बेहतर प्रदर्शन रहा। इस पर स्कूल के प्रिंसिपल रंजीत भारती ने विद्यार्थियों को इस शानदार सफलता के लिए सराहते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने मासिक टेस्ट व प्री-बोर्ड परीक्षा की अच्छी तैयारी की थी। इसी का रंग परीक्षा परिणाम में नजर आया है।

10वीं कक्षा के 23 विद्यार्थियों का रहा बेहतर प्रदर्शन
वहीं 10वीं कक्षा के कई विद्यार्थियों ने भी कई विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बाजी मारी है। इस पर स्कूल के प्रिंसिपल रंजीत भारती ने कहा कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।