February 24, 2025

एफएमएस विद्यालय के छात्रों ने किया फायर स्टेशन का दौरा

Faridabad/Alive News : एफएमएस विद्यालय के कक्षा प्री-नर्सरी से तृतीय कक्षा के छात्रों ने नियमित शैक्षणिक दौरों के अर्न्तगत फायर स्टेशन सेक्टर-31 का दौरा किया। इस दौरान फायर स्टेशन के प्रभारी  वीरेंद्र कुमार अग्रणी फायरमैन ने छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें आग लगने के विभिन्न कारणों से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि आग लगने की आपात स्थिति में हमें तुरन्त ही 101 फोन नंबर पर सूचना देनी चाहिए एवं उस स्थान का पूरा पता नोट करवाना चाहिए। तत्पश्चात वहाँ मौजूद अतिरिक्त स्टाफ ने अग्निशमन वाहन की कार्यविधि से बच्चों को अवगत कराया। अंत में छात्रों ने इस तरह के विस्तृत अनुभव के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।