January 24, 2025

फरीदाबाद की छात्राएं राज्य स्तरीय समारोह में देंगी तेलंगाना नृत्य की प्रस्तुति

Faridabad/Alive News : एनआईटी-3 स्थित गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह में तेलंगाना नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। यह जानकारी जिला बाल कल्याण अधिकारी सुन्दर लाल खत्री ने दी है।
बता दें, कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 12 जून 2022 को सुबह 10 बजे इंद्रधनुष सभागार, सेक्टर-5, पंचकूला में किया जा रहा है। जिसमे मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल एवं राज्य परिषद के अध्यक्ष बंडारू दत्तात्रेय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। राज्य स्तरीय समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।