January 23, 2025

DPS बल्लभगढ़ के छात्रों ने शिक्षा के साथ खेल जगत में भी दिखया अपना वर्चस्व

Faridabad/Alive News : डीपीएस सेक्टर-19 फरीदाबाद में अंतर विद्यालय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के कई स्कूलों ने भाग जिया। इस मौके पर डीपीएस बल्लभगढ़ की टीम जो की पूर्व अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर प्लेयर चेतन शर्मा एवं रणजी ट्रॉफी प्लेयर कपिल अरोड़ा के दिशा निर्देश व सतीश कौशिक और नीरज कुमार पीटीआई डीपीएस बल्लभगढ़ के प्रशिक्षण में खेल रही थी।

डीपीएस बल्लमगढ़ का मुकाबला सेंट जोजफ स्कूल एनआईटी-5 से था, जिसमें डीपीएस बल्लमगढ़ की टीम ने 2 विकेट पर 103 रन 15 ओवर में बनाए। टीम के कप्तान रितिक डागर और विनीत वाडिया का अनूठा योगदान रहा। सेंट जोजेफ टीम मात्र 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और डीपीएस बल्लभगढ़ की टीम ने अपना पहला मैच 8 विकेट 62 रनों से जीत लिया।

यहां आई 12 अन्य टीमों ने इस विद्यालय की टीम को बधाई दी। छात्रों की शानदार जीत पर विद्यालय की संपूर्ण प्रबंधन समिति एवं प्रोफेसर वाईस चेयरमैन एस.पी.लाल एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती अनिल लावणी ने शुभकामनाएं देकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।