December 24, 2024

सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में डीएवी स्कूल एनएच-3 के छात्र रहे अव्वल

Faridabad/Alive News : सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा का बोर्ड परिणाम जारी कर दिया है। वहीं एनआईटी 3 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया और शत प्रतिशत अंक हासिल किया।

डीएवी पब्लिक स्कूल के साइंस स्ट्रीम में सिम्मी शर्मा ने (94.8) कृतिका ने (94.8) और सिद्धार्थ ने (94.6) अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में कशिश मक्कड़ ने (94.8) मानविकी, मृदुल शर्मा ने (94) और भूमि ने (93.8) अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया हैं।

इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति दहिया ने कहा कि स्कूल का शानदार परिणाम छात्रों और संकाय की दृढ़ता, तप और कड़ी मेहनत को दर्शाता है। चुनौतियों का सामना करते हुए भी अपने स्वयं के बेतहाशा सपनों को पार करने वाले छात्रों द्वारा प्रदर्शित जबरदस्त विकास को देखना बहुत ही गर्व की बात है।