January 23, 2025

विश्व बुजुर्ग दिवस पर विद्यार्थियों ने लोगों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News :  वाईएस राठौर के दिशा निर्देश पर पैनल एडवोकेट ने बीएस अनंगपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के विद्यार्थियों को विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम के लिए जागरूकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। उन्होंने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों को बताया कि भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 बुजुर्गों के लिए सरकार द्वारा बनाया गया है। इसके माध्यम से एक बुजुर्ग अपने बच्चों से भरण पोषण सीनियर सिटीजन ट्रिब्यूनल  में एप्लीकेशन देकर ले सकता है। जिसका फैसला ट्रिब्यूनल द्वारा 90 दिन के अंदर अंदर किया जाता है।

इस एक्ट के अंदर यह भी एक प्रोविजन रखा गया है। यदि कोई बुजुर्ग अपनी प्रॉपर्टी इस आशय से अपने बच्चों को ट्रांसफर करता है। वह मेरी देखभाल करेंगे और प्रॉपर्टी ट्रांसफर होने के बाद वह बच्चे बुजुर्ग की देखभाल नहीं करते है तो वह प्रॉपर्टी बुजुर्ग सीनियर सिटीजन ट्रिब्यूनल के माध्यम से वापिस ले सकता है।

इसके अलावा सरकार ने बुजुर्गों के लिए कुछ योजनाएं भी बनाई हुई है। सीनियर सिटीजन कार्ड जिसके बनने पर तक का मेडिकल फ्री दिया जाता है।

इस एक्ट का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को रोकना है। ताकि बुजुर्ग को समय पर न्याय मिल सके और उनका पालन पोषण ठीक प्रकार से हो सके। इस अवसर पर बीएस अनंगपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के वाइस प्रिंसिपल करण गौर ने कहा कि यह सेमिनार कानून के विद्यार्थियों के लिए एक मार्गदर्शन का काम करेगा तथा इस एक्ट के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करेगा। प्रत्येक बुजुर्ग को न्याय मिल सकेगा।