Faridabad/Alive News : एवरग्रीन कान्वेंट स्कूल में स्वीप गतिविधियों के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने विद्यार्थियों को एनएसबीपी पोर्टल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी वयस्क अपनी बोट स्मार्ट फोन पर स्वयं ही बना सकता है। इसके लिए फॉर्म सिक्स भरना होता है। पता बदलवाने के लिए तथा नाम सही कराने के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने होते हैं।
यदि फॉर्म भरने में किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो टोल फ्री नंबर 1950 पर जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने जल शक्ति अभियान के तहत जल बचाने की अपील भी की तथा विद्यार्थियों को इस मुहिम से जोड़ने की अपील की। उन्होंने ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए कहा ताकि भविष्य में आने वाली परेशानियों पर काबू पाया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों को सचेत किया कि शावर के नीचे स्नान ना करें घर के आगे आंगन की साफ सफाई पानी का पाइप लगाकर ना करें। अपनी साइकिल मोटरसाइकिल स्कूटी धोने के लिए एक बाल्टी पानी लेकर कपड़ा भिगोकर सफाई करें चलते हुए पानी से अपने वाहन को साफ ना करें। ब्रश करते समय नल खुला हुआ ना छोड़े। स्नान करते समय नल खुला हुआ ना छोड़ें।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन राकेश बंसल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम की प्रशंसा करते हुए आश्वस्त किया कि हम अपने विद्यालय में क्लब बनाकर आसपास साफ सफाई की व्यवस्था भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जल बचाने की मुहिम में अपना अहम योगदान करेंगे इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रितु गुप्ता ने डॉ एमपी सिंह का धन्यवाद किया। उक्त थीम में 270 विद्यार्थियों ने भाग लिया।