November 24, 2024

शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए विद्यार्थी

Faridabad/Alive News: जिले के सरकारी विद्यालयों के शैक्षिक भ्रमण दल को हरियाणा विद्यालय जिला शिक्षा अधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष सतेन्द्र सौरोत और प्रधानाचार्य परेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर बल्लभगढ़ से अमृतसर साहिब के लिए रवाना किया। शैक्षिक भ्रमण के नोडल अधिकारी देशराज सिंह ने बताया कि इस दल में 10 विद्यालयों के 50 छात्र तथा 45 छात्राएं, 5 पुरुष अध्यापक तथा 4 महिला अध्यापिकाएं हैं। 

यह दल 5 दिन और 4 रात में श्रीहरमंदिर साहब अमृतसर तथा भारत पाक सीमा के अटारी बॉर्डर, चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र आदि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व के स्थानों पर भ्रमण करते हुए 3 जनवरी को फरीदाबाद लौटेगा। सौरोत ने विद्यार्थियों से कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों के बच्चों को ज्ञान विज्ञान, इतिहास, संस्कृति, देशभक्ति को आनंद और रोमांच के साथ जोड़ने का यह उपक्रम बच्चों में उद्यमशीलता, कल्पना शीलता और वैज्ञानिक सोच को उत्पन्न करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

सतेंद्र सोरोत और गुप्ता ने जिले के सरकारी विद्यालयों के शैक्षिक भ्रमण दल को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह, रामवीर सिंह, मानक चन्द, प्रदीप कुमार, देवेंद्र कुमार, ओयम रानी, शीला देवी, सोनिया व अल्का रानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।