December 29, 2024

D.C.Model स्कूल में छात्राओं को दी ‘सेल्फ डिफेंस’ की ट्रैनिंग

Faridabad/Alive News : सैक्टर-9 स्थित डी.सी.मॉडल स्कूल में सडक़ सुरक्षा सप्ताह पर आधारित एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में एन.एस.एस प्रशिक्षण अधिकारी एम.पी.सिंह मौजूद रहे। उनके साथ ही अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्कूलों छात्रों को आत्म रक्षा के तरीकों से परिचित कराया गया। ‘प्रगति इंडिया’ की चेयर पर्सन रोजी पंडित ने कार्यक्रम का आयोजन कराया।

इस मौके पर वक्ताओं ने विद्यालय की कन्याओं को ‘प्रगति इंडिया’ के बारे में अहूजा ने सांक्षिप्त परिचय दिया तथा आधुनिक समय में नारी शक्ति का महत्व बताया। अन्य वक्ताओं ने कन्या छात्राओं को गुड टच, बैड टच के विषय में जानकारी दी।

विद्यालय की छात्राओं ने इस जानकारी के लिए उन सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए अनेक जिज्ञासाओं का समाधान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.ज्योति गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और कार्यक्रम का समापन किया।