January 17, 2025

छात्रों ने कैनवास पर बिखरे कल्पनाओं के रंग

Faridabad/Alive News : नन्हें हाथों से गजब की कलाकारी। जब कल्पनाओं की कूची कैनवास पर चली तो देखने वाले भी बच्चों की कलाकारी की वाह-वाह कर गए। यह माहौल सोमवार को डबुआ कालोनी के ए.डी.पब्लिक स्कूल में ‘कलरिंग कॉम्पीटिशन’ में देखने को मिला।

स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में क्लास नर्सरी से लेकर फस्र्ट तक के बच्चों ने भाग लिया और आकर्षक चित्रकारी की। कुछ ही घंटे में उन्होंने प्लेन पेपर को खूबसूरत रंगों से सजा दिया। बच्चों ने बहुत ही खुबसूरत पेंटिंग की और अपने हुनर को दिखाया।

इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल डॉ.सुभाष श्योरान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के हुनर और प्रतिभा में निखार आने के साथ ही उनमें आत्मविश्वास की भावना प्रबल होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में कॉम्पीटिशन के प्रति उनके डर को निकालने में मददगार साबित होता है।