January 24, 2025

पूरे हरियाणा से लेवल-2 की परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी

Chandigarh/Alive News: माध्यमिक शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा 22 फरवरी को प्रदेश के सभी जिलों में बुनियादी लेवल 1 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के लिए लेवल दो की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बुनियाद लेवल 2 की परीक्षा के लिए लगभग 200 विद्यार्थियों ने लेवल 1 की परीक्षा पास की है।

लेवल 2 के लिए अंबाला से 1684, भिवानी से कुल 822 ,चरखी दादरी से 464, फरीदाबाद से 1036, फतेहाबाद से 1269, गुड़गांव से 1101, हिसार से 1216, झज्जर से 495, जींद से 1110, कैथल से 935, करनाल से 920, कुरुक्षेत्र से 853, महेंद्रगढ़ से 699, पंचकूला से 959, पानीपत से 938, रेवाड़ी से 1032, सिरसा से 1643, सोनीपत से 675, यमुनानगर से 600, पलवल से 732और फरीदाबाद से 665 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। प्रदेश भर में कुल 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

22 फरवरी को होने वाली बुनियाद की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों हेतु दोपहर 12:30 बजे के बाद अवकाश रहेगा। अध्यापक व अन्य स्टाफ बाकि दिनों की तरह विद्यालय में उपस्थित रहेंगे विभाग ने परीक्षार्थियों के लिए भी निर्देश जारी किए हैं।