Faridabad/ Alive News : पाली सोहना रोड स्थित शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल के विधार्थियों ने आउटडोर पिकनिक का आनन्द लिया। निश्चित कार्यक्रम के अनुसार बच्चे गुरुग्राम स्थित लोहागढ़ फार्म्स पहुंचे।
यहाँ पहुंचने पर आयोजको द्वारा ढोल बजाकर स्वागत किया। यहाँ पर विधार्थियों ने नाश्ता करने के बाद बोव एंड एरो तथा एयर गन से निशानेबाज़ी में हाथ आज़माया । खतरों के खिलाड़ी नामक जोन में भिन्न-भिन्न प्रकार के झूलो पर विभिन खेलों का आनन्द लिया।
पहाड़ियों की गोद मे लगभग 16 एकड़ में फैल इस फार्म में रस्साकशी, स्पून रेस, मटका फोड़, हॉर्स राइड, कैमल राइड, घोड़ागाड़ी, पतंगज़ी, क्रिकेट, फुटबाल आदि खेलो के साथ विधार्थियों और स्टाफ ने ग्रामीण रसोई, गाँव की चौपाल तथा डीजे का भी खूब आनन्द लिया।
विधार्थियों ने साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन का भी आनन्द लिया।