January 24, 2025

डायनैस्टी स्कूल में छात्रों ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

Faridabad/Alive News: सेक्टर- 28 स्थित डायनैस्टी इंटरनैशनल स्कूल में बड़े उत्साह एवं धूमधाम से शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में मनाए जाने वाले इस शिक्षक दिवस पर विद्यालय में अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती देवी की आराधना के साथ किया गया।

छात्र ने अपने अपने शिक्षकों को सम्मान सूचक पुष्प व अभिवादन के माध्यम से सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्रों ने अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक कल्पना वर्मा ने छात्रों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और छात्रों को जीवन में शिक्षक के महत्त्व से अवगत कराया और कहा कि छात्रों को अपने जीवन सदैव अनुशासन का पालन करना चाहिए।