February 25, 2025

सतयुग दर्शन में विद्यार्थियों ने धूमधाम से मनाई फ्रेशर पार्टी

Faridabad/Alive News: शनिवार को सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन के किया गया। विद्यार्थिओं ने पूरे हर्षोल्लास से इसमें भाग लिया। विद्यार्थियों ने गायन, नृत्य व बैंड द्वारा अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा का परिचय दिया।

मुख्य अतिथि वैभव कपूर ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि ने अपने जीवन के अनुभवों को विद्यार्थिओं के साथ साझा करते हुए उनका उत्सावर्धन किया। डॉ .मयंक वर्मा (मुख्य प्राचार्य इंजिनीरिंग ) और डा . संगीता (मुख्य प्राचार्या मैनेजमेंट ) ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

रैंप वाक प्रतियोगिता द्वारा मिस्टर और मिस फ्रेशर का चुनाव हुआ । इसका चयन मुख्य अतिथि व कॉलेज के प्राचार्य मोहित कपिल, संजना कौशिक ने विद्यार्थिओं की क्षमता के आधार पर किया। डा .पवन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।