December 28, 2024

ATDC इंस्टीट्यूट में छात्रों ने मनाया क्रिसमस पर्व

Faridabad/Alive News : कृष्णा कॉलोनी स्थित एटीडीसी वोकेशनल इंस्टिट्यूट में श्रद्धा पूर्वक क्रिसमस पर्व मनाया गया। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट की प्रिंसीपल नीतू कपूर ने प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को बताया कि क्रिसमस क्यों मनाया जाता है और यह किस तरह से खास है। उन्होंने सभी को क्रिसमस व नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर छात्रों ने क्रिसमस गीत गाए और प्रभु को याद किया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना से की गई। क्रिसमस पर्व पर जहां छात्र सेंटा और यीशु मसीह की वेशभूषा में आए थे। वही छात्रों ने क्रिसमस-ट्री को भी डेकोरेट किया। इस मौके पर छात्रों ने जमकर मौज मस्ती की वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छात्रों ने जहां डांस परफॉर्मेंस देकर समा बांध दिया। वही विंडो डिस्प्ले और गारमेंट डिजाइनिंग के भी कुछ अद्भुत नजारे दिखाए गए। कार्यक्रम में छात्रों ने एक दूसरे को उपहार दिए व इंस्टिटय़ूट प्रबंधन की तरफ से छात्रों को चॉकलेट वितरित की गई।