November 28, 2024

छात्रवृत्ति के लिए अपलोड दस्तावेजों में त्रुटी होने पर विद्यार्थी इस हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं मदद

Faridabad/Alive News: आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना वर्ष 2021-22 के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ब्लॉक ए व बी) तथा अन्य समुदाय के छात्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये। आवेदनों में कमी पाई गई है। आवेदकों को 15 तारिख तक दोबारा दस्तावेज अपलोड कराने का मौका दिया गया है।

उपायुक्त विक्रम ने बताया कि डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ब्लॉक ए व बी) तथा अन्य समुदाय के छात्र जिनके परिवार की आमदनी वार्षिक चार लाख रुपये से अधिक न हो, विभाग द्वारा ऐसे छात्रों के आवेदन गत 10 जनवरी से 10 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

योजना के पात्र छात्रों के अभिभावकों व अध्यापकों से आह्वान किया है कि वे छात्रों के आवेदनों को 15 अक्टूबर 2022 तक दुरुस्त करवाएं। जिससे योजना का लाभ मिल सके निर्धारित तिथि के बाद किसी भी आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय लघु सचिवालय के कमरा नंबर 408 व 409 चौथी मंजिल में निजी तौर पर और फोन नंबर 0129-2285175 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।